22 अभक्ष्य पदार्थ – पार्ट 16 Recipe by Jain Rasoi 551 days ago

22 अभक्ष्य पदार्थ - पार्ट 16
    F] चार तुच्छ चीजे

    21) मिट्टी का त्याग

    इस चीज का खास उपयोग नही है । फिर भी बालक मिट्टी खाते है । कभी कभी बहनों को मिट्टी खाने की आदत होती है । आज शहरों की बहनों को तो चपटी मिट्टी भी हाथ लग जाये ऐसा नहीं है परन्तु गाँव की बहनें पेंसिल, कोयला, चोक, स्लेट भी खाती हैं । कितने व्यसनी ग्लिसरीन और आयोड़ेक्स खाते हैं । डीज़ल पीते हैं । तो कितने छिपकली की भस्म भी लेते हैं । इन चीजों का परित्याग कर देना चाहिये । मिट्टी में मेंढक, केचुआ के अंडे भी मिले होते हैं । मिट्टी खाने से कभी पेट में उनकी उत्पत्ति हो जाने की संभावना रहती है ।
Source : Research of Dining Table by Acharya Hemratna Suriji

 

Leave a reply

One click login with:

 

Your email address will not be published.

Share


    Print Friendly