-
D] चार प्रकार के फल
13] अनजान फल का त्याग
जंगल में न मालूम कई जातियों के फल होते हैं । हर एक फल की असर अलग-अलग होती है । कितने फलों से अचानक डिसेन्ट्री चालू हो जाती है, कितने ही फलों से उल्टी चालू हो जाती है और कितने ही फल ऐसे होते है जिसको खाने के साथ ही प्राण पंखेरु उड़ जाते हैं । इसलिये कभी कोई अनजाना फल मुंह में नहीं डालना । किसी व्यक्ति के कहने में आकर भी स्वाद लेने का जोखम मत करना।
Source : Research of Dining Table by Acharya Hemratna Suriji